चंदौली। आगामी त्यौहारों नवरात्र दुर्गापूजा व दशहरा को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बैठक आयोजित की गई। और सभी की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में त्योहारों के दृष्टिगत होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जिसमें रामलीला,रावण पुतला दहन, दुर्गा पूजा आदि को लेकर संबंधित धर्मगुरुओं, आयोजकों, के साथ वार्ता कर उनके सुझाव मांगे गए। जिसमें आयोजकों द्वारा कुछ समस्याएं बताई गई। जिसका समाधान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा त्योहार में किसी भी नये कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है। तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें जिसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों को ऐसा माहौल दे। ताकि त्योहारों को अच्छे से मना सके। उन्होंने सफाई के दृष्टिगत नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित को निर्देशित किया और कहा कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज होगी। पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निगरानी होगी यदि किसी ने सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ,समस्त एसडीएम व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।