5.5 C
New York
Friday, January 3, 2025

Buy now

मैक्सवेल पैरामेडिकल कालेज में आयुष मंत्री ने विद्यार्थियों में बांटा टैबलेट

- Advertisement -

चंदौली। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. दयाशंकर मिश्र दयालु शुक्रवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान वे जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कालेज से पासआउट विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के किया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि टैबलेट वितरण योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक शामिल है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एवं होनहार छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरित कराया जा रहा हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। कहा कि छात्र-छात्राएं टैबलेट का सही सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान अर्जित कर कौशल का विकास कर अपना व देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि आज आईटी सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत की मेधा का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। ये सभी बच्चे इस टैबलेट के माध्यम से ज्ञान और तकनीक का उपयोग कर अपने भविष्य के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी छात्रों से इसका उपयोग सही दिशा में करने का आग्रह किया।इसके साथ ही मा.मंत्री ने सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के दृष्टिगत सभी लोगों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इस योजना से जरूरतमंद परिवारों के उन बच्चों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा, जो तकनीकी की पढ़ाई करते हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में यह योजना बहुत कारगर होगी। सभी बच्चे इसका सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य के साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. केएन पांडेय ने राज्यमंत्री एवं विधायक मुगलसराय को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो भंेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कुल 130 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की प्राचार्य आर प्रमिला, मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में निदेशक केएन पांडेय, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, जिला होम्योपैथी अधिकारी डीपी यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थी छात्र छात्राएं अंजू, सपना मिश्र, अमित यादव, श्रुति तिवारी, शाहीन परवीन, शारदा विश्वकर्मा, प्रिंस भारती, जागृति, श्वेता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights