चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाई में जुट गए।
बताते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंण्डेहरा गांव निवासी राम दुलारे चौहान का 19 वर्षीय पुत्र रमेश उर्फ कल्लू सैयदराजा बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था। देर रात घर नही लौटने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए युवक की खोज बिन में जुट गए। शुक्रवार को रमेश का शव बिछिया गांव के रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सदर कोतवाली पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर जांच पड़ताल किया। जिसकी शिनाख्त रमेश उर्फ कल्लू चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के मौत की खब सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि बिछिया रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। जिसको कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।