चंदौली। आगामी त्योहार नवरात्र को देखते हुए शुक्रवार को सीओ सदर राजेश कुमार राय ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लिया। उन्होंने सर्विस रोड के किनारे व पुरानी बाजार में सड़क पर अतिक्रमण कर रहे लोगों से तत्काल उसको मुक्त करने का निर्देश दिया। चेताया कि पुनः अतिक्रमण करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने गस्त के दौरान बड़े दुकानदार से संवाद स्थापित कर कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगा ले। इससे हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही बाजारों में घूम रहे लोग संदिग्ध दिखाई पड़े। तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे। जिससे पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपट सकें। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार में कोई भी अराजकतत्व माहौल खराब करेगा तो उसको किसी भी हाल में बख्शा। नही जागेगा। इस दौरान सदर कोतवाल गगन राज सिंह, कस्बा इंचार्ज दुर्गश यादव अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।