चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत सढ़ान व नैढी गांव से विगत एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों का चोरों ने 6 लाख रुपये के ऊपर की बकरा व बकरी को चुरा ले गये। भुक्तभोगियों द्वारा सूचना के बाद पहुँचे चौकी इंचार्ज ने पूछताछ किया। लगातार चोरी की घटनाओं की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बताते हैं कि बलुआ थाना क्षेत्र के सढ़ान गांव के रहने वाले अरबाज अहमद का रविवार की रात में चोरों ने पांच बरबरी बकरा व एक राजस्थानी बकरी जिसकी कीमत 2 लाख रुपये का चूरा ले गये। वहीं नैढ़ी गांव में हिसामु की एक बकरी करीब 25 हजार की है, जो रविवार की रात में चुरा ले गये। विगत एक सप्ताह पूर्व रविवार की ही रात में सढान गांव में ही राजू अंसारी की बकरी फार्म से 14 बकरी चोरों ने चुरा ले गये थे, जो लगभग करीब 4 लाख रुपये की थी। राजू अंसारी द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया था, जबकि अरबाज ने सोमवार को मौखिक सूचना दिया। दूसरी चोरी के बाद चौकी इंचार्ज की निद्रा खुली। दोनों जगहों पर पहुचकर चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल किया। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।