0.2 C
New York
Wednesday, December 4, 2024

Buy now

बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरीः SDM CHAKIA

- Advertisement -

Young Writer, Chakia: आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित 26वीं दो दिवसीय जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम दिव्या ओझा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

SDM Chakia दिव्या ओझा ने कहा कि समय-समय पर खेल प्रतियोगिता कराने से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक और मानसिक विकास होता है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है जिससे वह अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन में मां खंडवारी देवी इंटर कॉलेज चहनिया को प्रथम स्थान, अमर शहीद विद्या मंदिर शहीद गांव को द्वितीय स्थान और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल काजीपुर को तृतीय स्थान मिला है। उपजिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव, अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, अजय गुप्ता, विवेकानंद दुबे, अनिल कुमार, दिनेश कुमार यादव, भारत कुमार सिंह, भरत कुमार वर्मा, राजेश यादव, अभिषेक कुमार राय, दिगेश कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights