Young Writer, डीडीयू नगर। वाराणसी में गांजे की सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों कोतवाली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान टेंगरा मोड़ के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 14 किलो ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
मुगलसराय की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मिल्कीपुर व ताहिरपुर रोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टेंगरा मोड़ की ओर पुल से करीब 400 मीटर पहले दो व्यक्तियों को पैदल संदिग्ध हाल में जा रहे थे। शक होने पर दोनों से पूछताछ की गई और बैग की तलाशी ली। पकड़े गए दोनों लोगों के बैग में 7-7 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों का नाम क्रमशः सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा निवासी ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे। गांजे को बनारस मे भांग की दुकानों पर बेचते है। मिलने वाले रुपयो को आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।