पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर नई बस्ती में बुधवार की रात पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे वाराणसी ट्रामा में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई जुट गई हैं।
दरसअल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर नई बस्ती में पानी निकासी की समस्या काफी पुरानी है। क्षेत्र के लोग इस समस्या से लंबे समय से इससे जूझ रहे है। आरोप है कि पहले दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भीड़ गई । इस बीच एक पक्ष के कुछ युवक मौके पर आ गए। और दूसरे पक्ष के शाहिद 35 वर्ष को बुरी तरह पिट दिया। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों में हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। जहा परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष समेत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत लिया और आगे की कारवाई में जुट गई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई है। जिसमें एक शाहिद नाम के युवक की मौत हो गई है। परिजनों के तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाई की जा रही है।