चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बाजिदपुर मोड़ के समीप दो गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से पुलिस ने डंफर सहित 210 किलो अवैध गाँजा बरामद किया। अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख के करीब है। उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह की पुलिस टीम के साथ बाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। दौरान एक टायर फटा हुआ डंफर तेजी से हाइवे पर जा रहा था। पुलिस टीम ने डंफर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक तेज़ी से भागने लगा। पुलिस टीम तत्काल डंफर का पीछा कर रोक लिया। उक्त डम्फर ट्रक के ढाले को प्रेशर को उठवाने पर देखा गया। कि डाले के नीचे गोपनीय वाक्स बना हुआ था। जिसके अन्दर सात हरे रंग के प्लास्टिक के बोरा मिला। जिसमे भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया।
वाहन चालक व परिचालक से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम कृष्णा महतो बांधडीह थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखण्ड व अमित कुमार तिवारी थाना शाहपुर जनपद आरा बताया बरामद गांजे के बारे में बताया कि सभी बोरे में गांजे का पैकेट भरा हुआ है। जो हम लोग उडीसा से लादकर वाराणसी लेकर जा रहे है। तथा उक्त वाहन बोकारो चांस में राजू मिस्त्री की दुकान के सामने खड़ी मिली थी। जहां से गाडी लेकर उडीसा बलांगी के एक होटल पर पहुंचे जहा राजू सिंह से जानकारी मिलती रहती थी। वही गांजा खरीद कर हम लोगो को दिलाते है। होटल पर दो अज्ञात व्यक्ति आए व गाडी लेकर चले गये कुछ घण्टो के बाद गाडी हम दोनो को मिली हम लोग गाडी लेकर वाराणसी जाने के लिये बताया गया। माल की डिलेवरी कहा करना है। इस बात की जानकारी वाराणसी टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर डिस्ट्रीब्युटर संजय सिंह से मिलती है। इस दौरान एसआई रावेन्द्र सिंह, राजकुमार तिवारी, संतोष कुमार, कुलदीप, नीलकमल यादव, गौरव शुक्ला मौजूद रहे।