वायरल हो रहे आडियो की समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी पुष्टि
चंदौली। जनपद में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल आडियो में काम के बदले कमीशन की मांग का जिक्र है। आरोप है कि बातचीत अज्ञात ठेकेदार और चंदौली के बीएसए रहे सत्येंद्र कुमार सिंह के बीच हुई है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन आडियो वायरल होने से एक बार फिर सरकारी काम व ठेकों में कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर निकला है। फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले के संज्ञान में नहीं होने के साथ ही जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो में कमीशन के प्रतिशत को लेकर लंबी चौड़ी बातचीत हुई है। ठेकेदार तीन प्रतिशत देने की बात कह रहा है, वहीं अधिकारी द्वारा छह प्रतिशत की मांग की जा रही है। बातचीत में 2.40 करोड़ के किसी परियोजना का जिक्र सामने आया है। जब ठेकेदार ने असमर्थता जताई तो बेसिक शिक्षा अधिकारी कहते है कि आपके काम के लिए काफी प्रयास किया गया है तब काम हुआ है। ऐसे थोड़े न काम हुआ है उनको भी देना है। ठेकेदार द्वारा बार-बार चार प्रतिशत से अधिक कमीशन दे पाने में असमर्थता जाहिर की जा रही थी, वहीं ठेकेदार द्वारा एओ को भी तीन प्रतिशत देने की बात कहता हुआ सुना गया, जिस पर अधिकारी द्वारा ठेकेदार को इसे अपने स्तर से इसे देख लेने की बातें कही गयी। जैसे ही यह आडियो वायरल हुआ जनपद में कमीशनखोरी व सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी। लोग इस आडियो के साथ ही भ्रष्टाचार के पुराने किस्सों पर चर्चा करते हुए सुने गए। फिलहाल प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मामला संज्ञान में नहीं है। प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।