चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को कौवाघाट पुल के समीप मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनसे पास से एक स्कॉर्पियो सहित 61,किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया। अवैध गांजे की कीमत लगभग 15.50 लाख बताई जा रही है। उक्त मामले का खुलासा कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम रात्रि में थाना क्षेत्र के कौवाघाट पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में बोरी के अंदर 61 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर स्कार्पियो को धर दबोचा। और उसके अंदर बोरी में भरे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उसमें बैठे। बुलन्दशहर जिले के क्यौली गांव निवासी मोन्टी जादौन व गोल्डी सिंह से बताया कि हम लोग बिहार प्रान्त के भभुआ जिले के ग्राम डुमरकोन से कम दामों पर गांजा खरीदते है। और उसको लेकर वाहन से अलीगढ व बुलन्दशहर ले जाकर उचे दामों पर बेच देते है। इस दौरान उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, अमित कुमार यादव, आशुतोष सिंह, सूरज यादव विशाल यादव फारूक मौजूद रहें।