चंदौली। ब्लड बैंक चंदौली की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं। यह सवाल रक्तदान के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने वाले समाजसेवी अजीत कुमार सोनी समेत आम लोगों ने उठाया है। उनके द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ब्लड बैंक चंदौली में रक्त की उपलब्ध से संबंधित स्टॉक बोर्ड की अनुपलब्धता व सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर रक्त की उपलब्धता के संबंध में जानकारी अंकित नहीं किए जाने की शिकायत की गई।
इनके द्वारा आरोप लगाते हुए यह बताया गया है कि जब भी रक्त की डिमांड को लेकर ब्लड बैंक से सम्पर्क किया जाता है। वहां तैनात कर्मचारी ब्लड नहीं होने की बात कहकर टाल देते हैं। वहां तैनात चिकित्सक गैरहाजिर रहते हैं। ऐसे में कर्मचारी मनमानी करते हैं, जिससे ब्लड बैंक से मरीजों को आकस्मिक परिस्थितिया में ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है। हालांकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर सुनवाई के बाद ब्लड बैंक हरकत में आया और आनन-फानन में वहां मैनुअल स्टॉक बोर्ड स्थापित करते उक्त आनलाइन शिकायत को आनलाइन निस्तारित कर दिया गया।
लेकिन नियमानुसार हर दिन और हर घंटे के रक्त उपलब्धता के आंकड़े प्रदर्शित अभी भी नहीं किए जा रहे हैं। इस पर समाजसेवी अजीत कुमार सोनी ने फिर से अपना फिडबैक देते हुए आनलाइन शिकायत निस्तारण होने पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है। उनका कहना है कि मात्र दिखावे के लिए बोर्ड लगाया गया है, उस पर नियम के तहत हर दिन प्रतिदिन घंटे ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता की जानकारी प्रदर्शित नहीं की जा रही है, ना ही सरकार द्वारा जारी ई-रक्तकोष बेवसाइट पर ही हर घंटे का विवरण फीड किया जा रहा है, जो कहीं न कहीं ब्लड बैंक चंदौली के कामकाज की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है, जिस कारण सीधे तौर पर मरीजों को ब्लड प्राप्त करने में असुविधा हो रही है और उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। इस बाबत मेडिकल कालेज के प्रचार्य अमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाई की जागेगी