चंदौली। सदर कोतवाली के नवही गांव के समीप धरौली मार्ग पर सोमवार की देर शाम बाइक और मोपेड सायकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें मोपेड सायकिल सवार दो और अज्ञात बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डाक्टरों ने तीनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गगेहरा निवासी पप्पू गुप्ता 40 वर्ष और रेमा निवासी शिवधनी गुप्ता 50 वर्ष सोमवार की देर शाम धरौली से चंदौली आ रहे थे। इस बीच नवही गांव के समीप धरौली मार्ग पर चंदौली की तरफ से जा रहा अज्ञात बाइक सवार युवक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया।