चंदौली। संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुचकर जिला अधिकारी निखिल टी.फुंडे को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और स्टेडियम के नाम को वापस लेने की मांग की
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्धघाटन किया गया। उक्त स्टेडियम के उद्धघाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया। जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का भी अपमान है। सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए है। संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। इस दौरान रामजी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, मधुराय, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, हसन खान, नवीन पांडेय, दशरथ चौहान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, मौजूद रहे।