चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के मनीपट्टी गांव में कुएं के अंदर एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की सहायता से युवती के शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि मनीपट्टी गांव निवासी महानन्द यादव की 22 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी रविवार से ही घर से गायब हो गई। जिसको परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने थाने पर पहुचकर लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। बुधवार की अल-सुबह पूनम का शव गांव के कुएं में उतराया मिला। जिसको देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला और कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि युवती मानसिक विक्षिप्त थी। परिजनों के तहरीर पर थाने में तीन दिन पहले गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसका शव कुएं में मिला है। जिसको कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।