चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विकायल भारती एवं वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव से शिष्टाचार मुलाकात की।साथ ही शिक्षकों को परेशानी को देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने डाइट प्राचार्य को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि जिले में शिक्षकों के हित और उनके सहयोग के लिए आप से अपेक्षा रहेगी। महामंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा डाइट पर होने वाले उपयोगी प्रशिक्षण सत्र के शुरुआत में हो तो छात्रों के हित के लिए ज्यादा प्रभावी रहेगा। डाइट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि शिक्षक और शिक्षा अधिकारी एक परिवार जैसे है। शिक्षक हित के सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, शशि कुमार राम, ओम प्रकाश, निराला, अमित कुमार यादव, नवल कुमार प्रशांत कुमार सिंह, विवेक सिंह, दीपक सिंह, अतुल कुमार श्रीवास्तव, रमेश मौर्य, मौजूद रहे।