चंदौली। आगामी धनतेरस व दीपावली आदि त्यौहार के दृष्टिगत एसपी आदित्य लांग्हे, के निर्देशन में गुरुवार को एएसपी विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन चन्दौली में व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी धनतेरस और दीपावली त्योहार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान के आस पास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। वहीं आगामी त्योहारों के दौरान अतिक्रमण और जाम से निजात की रणनीति बनी।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने व्यापारियों को प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सड़कों के सामने खड़े होने वाले दुकानदारों व ग्राहकों के वाहनों की वजह से फुटपाथ से आवागमन में पैदल राहगीरों को समस्या होती है। इसको लेकर व्यापारिक पदाधिकारियों से वार्ता की गई। दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही पुलिस और पिकेट की ड्यूटी लगवाने के बाबत चर्चा हुई। दुकानों के सामने फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों व अतिक्रमण को लेकर रणनीति बनी। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दीपावली पर सर्राफा दुकानों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। वहीं गश्त और निगरानी की जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा की आने वाले त्यौहार ’धनतेरस एवं दीपावली’ पर बाजारो में काफी भीड़ होती है इसलिये सभी छोटे बड़े बाजारो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा लगाने की माँग प्रशासन से की जिससे आम नागरिकों की एवं व्यापारियों की सुरक्षा मुकम्मल हो सके और साथ ही त्योहारों पर बाजारो में महिलाये काफी संख्या खरीददारी करने के लिऐ घर से बाहर निकलती है इसलिये उनकी सुरक्षा के लिऐ बाजारो में एन्टी रोमियो दस्ते को सक्रिय रखने की जरूरत है जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और अराजक तत्वों का पलायन हो। साथ ही बाजारो में यातायात व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने की मांग प्रशासन से की। बैठक में राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार,गुरदीप सिंह, शंकर गुप्ता, गुलाब साहू,कृष्णा सेठ, सन्तोष जायसवाल, अवतार सिह, सतीश गुप्ता, सहदुआर प्रधान, जुनेद अंसारी, डिम्पल तिवारी,देवेंद्र कुशवाहा, माधव सेठ आदि उपस्थित थे।