Shahabganj CHC अस्पताल शुरू नहीं होने पर जन आंदोलन की दी चेतावनी
Young Writer, चंदौली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सतीश चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। इस दौरान शहाबगंज में 2009 से निर्माणाधीन 32 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को पूर्ण किए जाने का मुद्दा उठाया। मांग किया कि उक्त अस्पताल को जल्द से जल्द संचालित कर उसे आमजन को समर्पित किया जाए।
इस दौरान भाकियू टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि सहाबगंज ब्लाक एक पिछड़ा ब्लाक है। अभी तक 2 लाख आबादी के उपर सहाबगंज में मात्र 2 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छी सुविधा के नाम पर चल रहा है। जनता की जायज मांग पर उस समय की प्रदेश सरकार ने 32 बेड का एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात ब्लाक की जनता को दिया। 2009 में इसका निर्माण भी शुरू हुआ। दो साल यानी 2011 में दो मंजिला इमारत तक का काम भी हो गया। लेकिन खिड़की, दरवाजे और कुछ लेंटर का काम यानी 30 प्रतिशत काम बाकी है। पर उसके बाद आज तक उसपर न ही कोई काम शुरू हुआ, और न ही कोई चिकित्सीय सुविधा शुरू हुई। ब्लाक के नागरिक दर बदर चक्कर काट रहें है। इस हस्स्पिटल के न बनने से प्राइवेट हॉस्पिटलों की चांदी कट रही है। अगर उक्त अस्पताल शुरू हो जाए तो लोगों को फायदा होगा।
जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने चेताया कि प्रशासन, शासन से जल्द पत्राचार कर इसकी प्रगति रिपोर्ट से संगठन को अवगत करवाये। अगर प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं शुरू की तो एक महीने बाद संगठन के आह्वान पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, ब्यापार मंडल, छात्र, किसान मजदूर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। क्योंकि मामला आम जनता से जुड़ा हुआ है। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, जिला मंत्री भोलई, जिला मीडिया प्रभारी आनंद मौर्या,चकिया तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह,सदर कन्हैया, मुगलसराय अलाउद्दीन, झब्बू सोनकर, प्रभाकर मौर्या, जीउत, विनोद चौहान, डॉ राजीव मौर्या उपस्थित रहे।