नौगढ। अवैध रूप से क्षेत्र के मझगावां गांव में संचालित जन सहायक पाली क्लीनिक की जांच में आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव व स्वास्थ्य विभाग के एआरओ रविप्रकाश मिश्रा ने अस्पताल सील किए जाने की कार्रवाई किया है।
इस दौरान संचालक डा.अनुप कुमार सिंह मौके पर से फरार हो गए। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि बीते माह तहसील सभागार में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में अस्पताल का संचालन अवैध रूप से किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसपर नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव को कुछ दिनों पूर्व मौके पर भेजकर आरोपों की जांच कराई गई थी। जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर सोमवार को नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग से एआरओ रविप्रकाश मिश्रा को मौके पर भेजकर अवैध रूप से संचालित जन सहायक पाली क्लीनिक को सील कराया गया है।