चंदौली। पुलिस अधीक्षकआदित्य लांग्हे पुलिस के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान में यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1299 वाहनों का चालान कर 18,79,300 का जुर्माना वसूल किया।साथ ही लोगो को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया।
पुलिस ने चेकिंग अभियान में बिना साइलेंसर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 1299 वाहनों का चालान करते हुए 18,79,300/-₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया। लगया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगो को जागरूक किया। की यातायात नियमों के पालन जरूर करें नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करे
इनसेट——
चालान वाहनो की संख्या
1.बिना हेलमेट-773 नो पार्किंग-133 तीन सवारी- 89 सीट बेल्ट- 33 बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना- 22 यातायात नियमों का उल्लंघन- 15 गलत नंबर प्लेट-55 मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना- 74 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना- 11 परमिट शर्तों का उल्लंघन करना-07 मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-05 काली फिल्म-07 ओवर स्पीड-21 ध्वनि प्रदूषण-34
बेवजह हार्न बजाना-11 वायु प्रदुषण-01 क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-02 बिना फिटनेस के वाहन चलाना-04 सीज-02