Young Writer, सकलडीहा। डाला छठ पर्व को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी तेज हो गया है। रविवार को सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के मार्केट में खरीदारी को लेकर सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की भीड़ जुटी रही। वही घाटों पर बेंदी भी परिजनों की ओर से बनाना शुरू हो गया है।
डाला महाछठ पर्व को लेकर कस्बा में फलों की दुकान के साथ पूजा सामाग्री व सूप दौरी की दुकानें जगह जगह सज गया है। गांव से लेकर कस्बा में छठ पर्व का अनुष्ठान करने वाली महिलाएं विधि विधान से पूजा की तैयारी तेज कर दिया है। कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर से लेकर चतुर्भुजपुर कालेश्वर और धरहरा, दुर्गापुर, ताजपुर, हरिहरपुर आदि गांवों के तालाबों पर परिजनों की ओर से बेंदी बनाने की तैयारी भी शुरू हो गया है। कस्बा के दुर्गा मंदिर के पुजारी रामजनम चौबे ने बताया कि छठ पर्व का अनुष्ठान विधि विधान से करने वाली हर महिलाओं की मुराद पूरी होती है। इस बार का डाला छठ का पर्व का अनोखा संयोग है। व्यापारी नेता पवन वर्मा, डा. अभय वर्मा, नंदन सोनी, केके सोनी, दिलीप गुप्ता, नागेन्द्र गुप्त, मुकेश कुमार नंदन ने पंचायत विभाग के अधिकारियों से छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई की मांग किया है।