चंदौली। डाला छठ पर्व को लेकर तैयारियां अब मुकम्मल हो चुकी है। चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने मंगलवार को नगर के सावजी के पोखरे का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद कोतवाल राजेश कुमार सिंह के साथ घाटों का मुआयना कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने पर बल दिया। इसके साथ ही घाटों की सफाई के साथ ही रोशनी की व्यवस्था पर अवलोकन किया। उन्होंने पोखरे पर तैनात सफाई कर्मियों को साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही नगर पंचायत कर्मियों को रोशनी के माकूल प्रबंध किए जाने के निर्देश दिया। कहा कि डाला छठ पर्व पर व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। व्रती महिलाओं व परिजनों को पोखरे तक आने जाने के लिए हाइवे प्राधिकरण के नाले पर अस्थायी पुल निर्माण की बात कही। कहा कि छठ पूजा के दौरान सुबह व शाम गोताखोरों को पानी में तैनात रखे, ताकि अप्रिय घटना ना होने पाए। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्विस रोड पर भारी वाहनों का आवाजाही को बैरिकेडिंग लगाकर प्रतिबंधित किया जाएगा, ताकि सरोवर पर आने-जाने वालों को किसी भी तरह की असुविधा ना होने पाए। इसके बाद चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व कोतवाल ने नगर के अतिप्राचीन काली माता मंदिर प्रांगण स्थित सरोवर पर सुरक्षा एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।