4.7 C
New York
Wednesday, November 13, 2024

Buy now

Chandauli:छिनैती के घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी सहित तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

- Advertisement -

चंदौली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को धरहरा नहर पुलिया से छिनैती के घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों धर दबोचा और उनके पास से 80 हजार नगद एक तमंचा 315 बोर के तमंचे के साथ एक जिन्दा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया। उक्त मामले का खुलासा सीओ रघुराज ने सकलडीहा थाने में किया।

उन्होंने बताया कि डेढगांवा गांव निवासी सन्तोष सिंह के ईट भट्ठे पर दो बदमाश आए और भट्टा मुन्शी अर्जुन राम रिंकु सिंह व वकील खरवार से हाथापाई करके तमंचा दिखाकर मौके से झोले में रखा 81,000 रुपया नगद छिनकर भाग गए। साथ ही जाते जाते ड्राइवर वकील खरवार से बोले कि तुम्हारा मालिक जहां भी हो उसे बता देना कि शाम तक 5,00,000 (पांच लाख) भेज दे नही तो जहाँ भी मिलेगा उसे हम लोग गोली मार देंगे और फरार हो गए। भुक्तभोगी के तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छिनैती के घटना को अंजाम देने वाले बदमाश धरहरा नहर के पुलिया पर मौजूद हैं और कही भागने के फिराक में है। पुलिस ने घेरे बंदी कर दोनों बदमाशों को धर दबोचा पूछताछ में उन्होंने ने अपना नाम आवाजापुर गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ लल्ला व वाराणसी फूलपुर गांव निवासी सूर्यांश सिंह उर्फ तन्नू बताया जिनके पास से छिनैती के 80,000 रुपया नगद एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया है। इस दौरानथानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उ0नि0 जनक सिंह, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रश्विन कुमार दूबे, रणविजय मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights