चंदौली। जनपद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने में जुट गई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर नौगढ़ क्षेत्र में ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ में पूर्व से लघु कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं व महिलाओ को एसएसपी नौगढ़ व सीओ द्वारा प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ उनको मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कौशल विकास प्रशिक्षण एक ऐसा महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके द्वारा महिलाओं व बालिकाओ के कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
यहाँ यह स्पष्ट करना होगा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के इस प्रयास के अन्तर्गत अशिक्षित या कम पढ़े महिलाओं व बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य हैं। सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि छात्राओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर भविष्य में अपने पैरों पर खड़े होकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करना चाहिए। निर्धन व वंचित विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करके उन्हें शिक्षित व संस्कारी बनाने के लिए हम प्रयासरत है।