चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान में यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1293 वाहनों का चालान कर 20 लाख 25 हजार 500 का जुर्माना वसूल किया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया।
यातायात माह में पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया उक्त अभियान में पुलिस ने बिना साइलेंसर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 1293 वाहनों का चालान करते हुए 20 लाख 25 हजार 500 जुर्माना वसूला किया गया। लगया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगो को जागरूक किया। की यातायात नियमों के पालन जरूर करें नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करे