चंदौली। सांसद बीरेंद्र सिंह शनिवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नवीन मंडी समिति पहुंचकर वहां संचालित क्रय केन्द्रों का जायजा लिया। साथ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धान खरीद व्यवस्था का समीक्षा किया। वहीं रबी के फसल की बुआई को लेकर डीएपी खाद की उपलब्धता पर सवाल उठाए। अधिकारियों को चेताया कि धान खरीद में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को जद्दोजहद न करना पड़े।
इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक नंवबर से धान खरीद करने की व्यवस्था चालू है, लेकिन अभी तक केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद नहीं हुई हैं। वहीं प्रति हेक्टेयर में 56 कुंतल धान खरीद करने के मानक को लेकर किसान असमंजश की स्थिति हैं। क्योंकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि प्रति हेक्टेयर कितने कुंतल धान को खरीदा जाएगा। कहा कि रबी के सीजन में गेंहू की बुआई चालू होने जा रही हैं, लेकिन डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं और जनपद के अलग-अलग इलाकों से इसकी शिकायतें भी आ रही है।
चेताया कि गेहूं की बुआई से पहले सभी सरकारी गोदामों में इफको की डीएपी खाद उपलब्ध होनी चाहिए। अगर दूसरे ब्रांड का खाद सरकारी गोदामों में भेजा गया तो इसकी भी जांच कराई जाएगी। कहा कि जनपद में बड़े पैमाने पर मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्याे में घोटाला हुआ हैं। इसकी जांच के लिए केंद्रीय गृहममंत्री को पत्र लिखा गया है। कहा कि डीएम चंदौली को दो बार पत्र देने के बाद भी जिला स्तर पर जांच की कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चंदौली चेयरमैन सुनील यादव, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, संतोष यादव, दिलीप पासवान, राजा खान, छोटू तिवारी, मुसाफीर चौहान, अजय मौर्या,मुकेश यादव उपस्थित रहे।