2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Chandauli:चार परीक्षा केंद्रों पर 2005 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा,239 परीक्षार्थियों ने बनाई दूरी

- Advertisement -


चंदौली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा रविवार को जनपद के चार इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें कुल 2244 परीक्षार्थियों को प्रतिभा करना था लेकिन 2005 परीक्षयों ने प्रतिभा किया वहीं 239 बच्चों ने इस परीक्षा से दूरी बना ली।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता पर आधारित परीक्षा 2025 में कुल 2244 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2005 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभा किया। परीक्षा सुबह 10बजे से 1बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जनपद में कुल चार केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज व नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय और नेशनल इंटर कॉलेज सैयद राजा शामिल थे। जहां पर सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई। वही 239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली। नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय के प्रभारी दालसिंगार सिंह यादव ने कहा कि यह परीक्षा आठ पास विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा में 300 परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें हाई स्कूल से इंटर तक1000 रुपये प्रति माह उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी, ताकि वे आगे की शिक्षा ग्रहण कर सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights