चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर रविवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में नौबपुर चेकपोस्ट के समीप संदिग्ध व्यक्तियों व दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 47 वाहनों का चालान कर बाइक चालको को हेलमेट लगाने को जागरूक किया।
एसपी ने जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये के लिए। क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित कर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वही उन्होंने कहा है। कि निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे। तथा समय-समय पर इनके स्थान को बदल कर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए। और पुलिस टीम द्वारा लगातार चेकिंग किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस ने बिना हेलमेट व तीन सवारी चल रहे बाइक सवारों का चालान कर उनको जागरूक किया। इस दौरान निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, बब्बन सिंह चौहान, दिनेश कुमार यादव, विजय कुमार मौजूद रहे।