चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की जारी आनलाइन सूची डीआईओएस दफ्तर पर चस्पा कर दी गई है। इस पर 14 नवंबर तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक के बाद केंद्र निर्धारण किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सभी एसडीएम को तहसीलवार केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने को पत्र भेजा गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। इस बार जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 60559 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए कुल 80 केंद्रों की आनलाइन सूची जारी की गई है। इसे सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया है। वहीं कार्यालय के ग्रुप में भी अपलोड कर दी गई है। साथ ही 14 नवंबर शाम पांच बजे तक आपत्ति मांगी गई है। उक्त निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों में यदि किसी प्रबंधक, प्रधानाचार्य, छात्र व अभिभावक को आपत्ति है तो वह तथ्यों व साक्ष्यों सहित उक्त तिथि तक परिषद की वेबसाइट व कार्यालय के ई-मेल अपलोड किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी आनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। इसपर आपत्ति 14 नवंबर शाम पांच बजे प्राप्त की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की बैठक के बाद केंद्रों का निर्धारण परीक्षा केंद्रों का तहसीलवार भौतिक सत्यापन एसडीएम की ओर से किया जाएगा।