Young Writer, चहनियां। देव दीपावली गंगा महोत्सव 2024 के सम्बन्ध में गंगा सेवा समिति की बैठक बलुआ में संपन्न हुई। जिसमे कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी गयी।
गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कार्यक्रम में होने वाले आयोजनों के विषय में बताया। बताया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप ने प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विशिष्ट अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण निषाद रहेंगे। बताया कि वर्ष दर वर्ष भीड़ को देखते हुए इस वर्ष दो मंच बनाए जाएंगे। गंगा आरती का दृश्य अतिथिगण जेटी पर बैठकर देखेंगे बाकी आयोजन ऊपर के मंच पर होगा। घाट पर दिया सजाने के लिए स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं का चयन हुआ है। रंगोली के लिए स्थानीय कलाकार, स्थानीय शिक्षण संस्थाओं की जिम्मेदारी लाग एवं नुक्कड़ के लिए, पार्किंग की व्यवस्था बाल्मिकी इंटर कालेज के खेल मैदान में इस वर्ष विशेष रूप से साज-सज्जा को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रंग में किया जाएगा।
गंगा में बन रहे मंच की सुरक्षा हेतु आपदा राहत मोचन बल की व्यवस्था प्रशासन ने करना मुकर्रर किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को 4 बजे से अवसर दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय कलाकारों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। गायक शशि लाल यादव और गायिका माया सिंह चौहान, लोक गीत एवं गंगा गीत प्रस्तुत करेंगे। आकाश दीप एवं लाइटिंग की पूरी व्यस्था है। अतिथि सम्मान, प्रसाद वितरण एवं संबोधन से संबंधित सारे दायित्व का निर्धारण कल की बैठक में किया गया है। बैठक में योगेन्द्र मिश्रा, अतुल सिंह, संदीप सिंह, अजय राय, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव, ध्रूव मिश्र, राजेश सोनकर, जुगनू पासवान, गौरव जायसवाल, अंकित जायसवाल, रोहित निषाद, अशोक मोदनवाल, सुनील पंजाबी, अजय साहनी, मोनु साहनी, अविनिश पांडेय, दिनेश सोनकर, मनोज निषाद, धीरज मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।