चंदौली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईके राय व हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉ विवेक सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को वृद्धाश्रम में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। साथ ही उनको योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश पर 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है।
उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है। इस दौरान आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरालाल, डॉ जेपी गुप्ता, मनीष पटेल, अभिनव श्रीवास्तव, दीपक मनीष, अनिल मौजूद रहे।