चंदौली। विश्व मधुमेह दिवस पर बृहस्पतिवार को
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने जिला अस्पताल के ओपीडी में आए मरीजों व उनके तिमदारो को होने वाले बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान पंडित कमलापति त्रिपाठी के चिकित्सक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि डायबिटीज एक बहुत खतरनाक बिमारी है। 90 प्रतिसत लोगो में तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। अगर इसका समय से इलाज नहीं हुआ। तो लोग अन्य बिमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसका समय से इलाज़ करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अजय कुमार वर्मा, गज़ाला नजमीन, सताक्षी मिश्रा उपस्थित रहे।