चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने जनपद के 35 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की इस अभियान से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने 25 दुकानों से नमूने संग्रहित कर दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने
बताया कि जनपद में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज निर्धारित दर पर कराने एवं बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बीज केन्द्रों पी०सी०एफ०, सहकारिता, बफर गोदामों, निजी विक्रेताओं एवं बीज विनिर्माता कम्पनियों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की गयी है। जिसमे कुल 35 दुकानों से नमूने ग्रहित किए गए हैं। साथ ही दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कहा कि किसी भी उर्वरक प्रतिष्ठान द्वारा अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण कालाबाजारी अधिक मूल्य पर बिक्री की जाती है तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद के किसान उर्वरक खरीदने के लिए। निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों अथवा साधन सहकारी समितियों पर अपने साथ खतौनी तथा आधार कार्ड साथ लाए। और पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर फसल की आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करे। इस दौरान पूजा त्रिपाठी, चंदन सिंह ,वंश नारायण सिंह, अभिषेक यादव,अखिलेश पांडे, मौजूद रहे।