सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार पुलिस चौकी अर्न्तगत पौनी गांव में गुरूवार की देर रात चोरों ने काली माता मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटिका सहित मांता के श्रृंगार में लगाया गया सोने चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गए। सुबह पूजा करने गये लोगों ने मंदिर की हालत देख पुलिस को सूचना दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी चोरी की घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन है। चोरों की गिरफ्तारी की मांग किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गयी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है। तीसरी बार काली माता मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दान पेटिका,सोने की आंख, नथिया, मंटिका और चांदी की मुकुट चोरी होगयी है। पूर्व में भी चोरों ने मंदिर से चोरी किया था। जिसके बाद ग्राम प्रधान की ओर से पुनरू ग्रामीणों की सहयोग से चांदी की मुकुट सहित अन्य आभूषण से माता का श्रृंगार किया गया था। चोरी की घटना के बाद भी पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहा है। गांव के वलिस्टर, दिनेश राय, विपिन राय आदि ने चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग करते हुए चोरी की घटना का खुलासा की मांग किया है। इस बाबत चौकी प्रभारी विजय राज ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।