चंदौली। जिले के ग्राम कवरुआ निवासी राजीव कुमार प्रजापति अमेरिका के ओरेगॉन कन्वेंशन सेंटर पोर्टलैंड में आयोजित होने वाले कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। राजीव 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले कांफ्रेंस दी अमेरिकन सोसायटी ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियर्स में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है।
उक्त कांफ्रेंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीनतम शोध और विचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां राजीव कुमार अपने शोध का प्रस्तुतिकरण करेंगे। साथ ही, उनके रिसर्च पेपर को प्रकाशन के लिए चुना गया है। राजीव कुमार प्रजापति, आईआईटी मद्रास के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रो. जीएल सैमुअल के मार्गदर्शन में एक रिसर्च स्कॉलर के रूप में एडवांस्ड मशीनिंग के विषय पर काम कर रहे हैं। आईआईटी मद्रास, एनआईआरएफ रैंक में प्रथम और विश्व में 227वां भारत का प्रमुख टेक्निकल इंस्टिट्यूट है। राजीव प्रजापति छोटे गांव से निकलकर आईआईटी में रिसर्च और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने तक का सफल तय किया, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता न केवल राजीव कुमार प्रजापति, बल्कि उनके घर, गांव और जिला के लिए गर्व का विषय है। इसकी जानकारी होने पर परिवार व गांव के लोगों उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं भी दी है।