सकलडीहा। ताजपुर-मुख्यमार्ग पर रविवार को बाइक सवार भाई बहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में 20 वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बहन के सर पर टैंकर का पहिया चढ़ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि सेवखर कला गांव निवासी किसान मान्धाता पांडेय को दो पुत्र अनुज पांडेय व राजेश पांडेय व एक पुत्री रिमझिम उर्फ शिल्पी है। रिमझिम सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा थी। वह अपने भाई अनुज के साथ सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर लगने वाली मीना बाजार में सामान खरीदने के लिये आई हुई थी। सामान खरीद कर अपने भाई के साथ वापस घर जा रही थी। ताजपुर पेट्रोल पंप के समीप मुख्यमार्ग के पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही टैंकर की चपेट में आ गए। घटना में शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीण कुछ समझते तब तक टैंकर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची केातवाली पुलिस ने टैंकर चालक को पकड़ने के बजाय शव को कब्जे में जिला अस्पताल भेज दिया। वही भाई को इलाज के लिए सीएचससी ले गयी। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, सीओ रघुराज, सदर कोतवाल राजेश सिंह, सकलडीहा प्रभारी अशोक मिश्रा सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहे।