चंदौली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसां में 22 नवंबर को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक कन्ज्यूमर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मैकेनिक आर०ए०सी०, वायरमैन, आई०सी०टी०एस०एम० व्यवसायों के युवकों का Samsung India Electronics Pvt. Ltd. NOIDA-201305 (UP) INDIA द्वारा चयन किया जायेगा। अप्रेन्टिस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को सुबह 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,में अपने सभी प्रमाण पत्र, फोटों के साथ पहुंचे एवं जो अभ्यर्थी अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण नही किए है। वे भारत सरकार की वेबसाईट www.Apprenticeshipindia.org पोर्टल पर स्वयं अपना पंजीकरण कर अप्रेन्टिस मेले में प्रतिभाग कर सकते है।