चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार को खड़े कंटेनर में ट्रेलर ने टक्कर मार दी घटना में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फस गया मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस व एनएचआई की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर चालक को केबिन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि कंटेनर चालक नीद आने के कारण अपनी वाहन नेशनल हाईवे के किनारे लगा कर अंदर सो रहा था। तभी बिहार की तरफ से जौनपुर जा रहा शाहगंज जौनपुर निवासी ट्रेलर चालक संजय 25 वर्ष को नीद आ गई। जिससे वो खड़ी कंटेनर में टक्कर मार दिया। घटना में संजय केबिन के अंदर बुरी तरह फस गया। वही कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस व एनएचआई की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत यातायात सहायक प्रबंधक केडी मौर्या ने बताया कटसिला नेशनल हाईवे पर कंटेनर व ट्रेलर की टक्कर हो गई थी जिसमें कंटेनर चालक केबिन के अंदर फस गया था। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है