चंदौली। बरहनी राजकीय हाई स्कूल नूरी में मंगलवार को कैरियर मेले का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय को परिसर को साफ-सुथरा कर सजाया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा उनकी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।
उक्त मेले में मुख्यातिथि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री संजय सिंह धीना थाने के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह व सुनील यादव ने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग में कैरियर संबंधित बच्चों को जागरूक किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न कैरिय बारे में जागरूक करना है। जिससे वो पढ़ लिखकर अपने आप को एक अच्छे मुक़ाम पर स्थापित कर सकें। उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेकों प्रकार की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया जो अति सराहनीय रहा। बच्चों को हाई स्कूल से लेकर के स्नातक तक की शासकीय सेवाओं में नियुक्ति बारे में बताया गया। इस दौरान प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, कमर अयूब, लाल बहादुर, दिनेश गुप्ता, गौरव कुमार पांडे, राजेश कुमार, अजय कुमार यादव, रमाकांत मौजूद रहे।