गेंहू का रेट बढ़ने के बाद बीजों के लिए हो रही मारामारी
Young Writer, शहाबगंज। राजकीय बीज गोदाम पर गेंहू का बीज लेने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बीज बांटा जा रहा रहा है। गेंहू के बीज आते ही खत्म हो जा रहा है। धान की कटाई क्षेत्र में शुरू हो गई है किसान धान काटकर किसान चना, मटर, सरसों के साथ गेहूं की बुआई की तैयारी में लग गये हैं। एक तरफ समितियों पर जाकर डीएपी के लिए मारामारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ गेहूं बीज के लिए मारामारी चल रही है।
खुले बाजारों में महंगे दर पर डीएपी व गेंहू बीज मिलने के कारण किसान डीएपी के लिए सहकारी समिति व गेंहू बीज के लिए राजकीय बीज गोदाम के चक्कर लगा रहे है।जो किसान पहले आ रहे है वे अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर ले रहे हैं।जो लाईन से पिछड़ गया वह खाली हाथ घर लौट जा रहा है। सोमवार को राजकीय बीज गोदाम पर गेंहू बीज का वितरण किया गया। लेकिन बीज वितरण होने की जानकारी होने पर गोदाम खुलने से पहले ही किसानों की लम्बी लाइन लग गयी। कुछ किसानों के हाथ गेंहू के बीज लगे तो कुछ खाली हाथ घर वापस चले गये।
किसान सतीश चन्द्र, इरफान अहमद, मनोज, राम अशीष, पिंटू ने कहा कि किसानों को हर जगह परेशानी उठानी पड़ रही है। खाद के लिए समितियों पर लाईन लगाना पड़ रहा तो गेंहू के बीज के लिए भी समितियों पर लाइन लगानी पड़ रही है। किसी किसान को मिल रहा है तो कोई खाली हाथ वापस चला जा रहा है। राजकीय बीज गोदाम प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि गेंहू का बीज जैसे मिल रहा वैसे ही किसानों का अंगूठा लगाकर बांट दिया जा रहा है। गेंहू बीज का डिमांड अधिक होने के कारण समस्या आ रही है। फिर जब गोदाम पर गेहूं का बीज आएगा तो किसानों को बांटा जाएगा।