चंदौली। बिहार में शराब बंदी के बाद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। चंदौली कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निजी सवारी बस को चंदौली मझवार स्टेशन के पास रोका और सवारियों को उतारकर जब सघन चेकिंग की तो उसके अंदर रखी शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने बस के साथ ही चालक व कंडक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गयी।
बताते हैं कि सोमवार को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर पुलिस ने वाराणसी से बिहार जा रही निजी सवारी बस को अचानक रोक लिया। इसके बाद उसमें बैठे सवारियों को बाहर निकालने के बाद बस के अंदर तलाशी लेने लगी। जिसको देख सवारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस ने तलाशी के दौरान बस के अंदर इनवर्टर की बैटरी रखने वाले 6 डब्बे में शराब बरामद किया। वही सवारियों को पुलिस ने दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। और बस कब्जे में लेते हुए चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई और आगे की कार्यवाई में जुट गई। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि बिहार के बस में यूपी से शराब की तस्करी की जा रही है, जिसको रोककर चेक किया गया तो बस के अंदर बैटरी के 6 डिब्बे में शराब बरामद किया गया है। बस के साथ चालक व कंडेक्टर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में बस के अंदर से शराब बरामद किया है।