धानापुर। थाना क्षेत्र के बंधवापर गांव में रविवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए। किशोरी के शव को गंगा में प्रवाह कर दिए। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
बताते हैं कि बंधवापर गांव निवासी संजय यादव की पुत्री ममता की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना से पूरे घर मे कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचित किए ही नजदीक के गंगा घाट पर जल प्रवाह कर दिया। सूत्रों के सूचना पर पहुचे सीओ रघुराज व थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने मौके पर जांच पड़ताल कर गोताखोरों की सहायता से किशोरी के शव की तलाश में जुटे हुए है। इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी के मौत की सूचना मिली है। जिसे बिना पुलिस को सूचना दिए ही गंगा में प्रवाह कर दिया गया है। सूचना के आधार पर गंगा में गोताखोर की सहायता से किशोरी के शव की तलाश की जा रही है। गंगा में शव मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।