चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने 988 वाहनों का चालान करते हुए 12 लाख 57 हजार का जुर्माना लगाया। वही नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले व काली फिल्म लगे वाहन स्वामियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।
इस दौरान पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान में बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट,तीन सवारी,ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले,नाबालिगों को वाहन चलाने अथवा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 988 वाहनों का चालान करते हुए 12,57,000-₹ जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया। इस दौरान टीएसआई एल बी पाण्डेय, राजकुमार साह, संजय उपाध्याय, रामचन्द्र मौजूद रहे।