चंदौली। चंदौली पुलिस ने बृहस्पतिवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। वहीं, बैंकों में लगे अलार्म व सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिह्नित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों की जांच की।
इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर व गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क नजर रखी गई। बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की जांच कर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार समस्या से तत्काल निबटा जा सके। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई व अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया। पुलिस की ओर से हिदायत दी गई कि बिना कार्य के बैंक परिसर में कदापि न बैठें।