चंदौली। सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने महेवा ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्यों में डिप्टी सीएम ने व्यापक गड़बड़ी पकड़ी। मौके पर कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मौके पर मौजूद सीडीओ को निर्माण कार्य करा रही संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने व सरकारी धन की रिकवरी कराने का निर्देश दिया। सरकार की एक-एक चवन्नी की रिकवरी कराई जाएगी।
उन्होंने महेवा में बन रहे बहुप्रतिष्ठित ट्रामा सेंटर भवन की गहनता के साथ मुआयना किया। जांच में जो भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। उन्होंने दोबारा सुधारने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही दोबारा नहीं होनी चाहिए। शासन किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा सरकार जनता के पैसे को कत्तई बर्बाद नहीं होने देगी। कहा कि महेवा ट्रामा सेंटर भवन के निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए। इसके बाद उन्होंने सीधे कठौरी स्थित गौआश्रय केन्द्र का रूख किया। वहां पर रखे गए गौवंश को उपलब्ध चारा-पानी, दवा-ईलाज आदि की जायजा लिया। कहा कि सरकार ने गौवंश आश्रय संचालन के लिए जो भी मानक निर्धारित किए हैं उसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहां भूसा सहित खली चुन्नी रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ रूबेन शर्मा, प्रधान रंजना कुमारी बिंद, डा वाईके यादव, नवीन श्रीवास्तव सम्मिलित रहे।
तत्पश्चात डिप्टी सीएम का धूस प्राइमरी स्कूल पहुंचे और स्कूली बच्चों से संवाद स्थापित किया। बातचीत से उन्होंने परिषदीय विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने जिले में खाद की किल्लत की ओर कर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द रैंक मांगने की मांग की। इसे गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या के लिए सरकार कटिबंध है जल्द ही उर्वरक की किल्लत का समस्या का समाधान होगा। अंत में वे चंदौली के नेहरू नगर वार्ड पहुंचे, वहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के बारे में जानकारी ली। लाभार्थियों ने पक्का मकान मिलने पर सरकार के प्रति आभार जताया। साथ ही बिजली बिल में गड़बड़ी, रोजगार सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को भी डिप्टी सीएम के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार स्थापित करने के लिए कई सब्सिडीयुक्त योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर उसका लाभ लें। इसके पूर्व सभासद शीला देवी, अर्चना देवी, धनावती देवी व रामचंद्र कटारिया ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इस अवसर पर डूडा के राजेश राय, इकबाल अहमद आदि उपस्थित रहे।