1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर इंडिया गठबंधन की उम्मीदों को जगाया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले सहयोगी से हो रही बात

- Advertisement -




चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी जनपद में अपने जनाधार को विस्तार देने के साथ ही अपने राजनीतिक कद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसकी नजीर मंगलवार को सैयदराजा चेयरमैन उपचुनाव के दौरान देखने को मिली। एक तरफ जहां सूबे की राजनीति में मजबूत दखल रखने वाली सपा व बसपा ने खुद को लड़ाई से बाहर रखा, वहीं कांग्रेस ने चुनाव लड़ने व उसे जीतने के प्रति अपनी दृढ़ता को दिखाते हुए प्रत्याशी उतारा। शहनाज बेगम सैयदराजा चेयरमैन चुनाव के दरम्यान कांग्रेस का चेहरा होंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कर लौटे कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सैयदराजा चुनाव के नामांकन के अंतिम क्षण तक इंतजार किया, लेकिन इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नामांकन कराया। कहा कि नामांकन के बाद इंडिया के गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से बातचीत कर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम सैयदराजा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मजबूती के साथ चुनाव लड़े। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने का काम करेगी। इस दौरान कांग्रेस की पूरी टीम सैयदराजा में चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights