चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हुई। इस दौरान भाजपा की आभा व कांग्रेस की शहनाज बेगम समेत पांच उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन किया। अब तक कुल आठ प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। जिसमें सपा व बसपा जैसी दिग्गज राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल नहीं है। सभी प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कक्ष में आरओ विराग पांडेय के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
अंतिम समय में भाजपा प्रत्याशी चुनी गयी आभा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल भी नामांकन स्थल पर मौजूद नजर आए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम के नामांकन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश महासचिव सरिता पटेल मौजूद रहीं।
इसके अलावा निर्दल उम्मीदवार के रूप में शबिना बेगम, श्वेता गुप्ता व उम्मे हबीबा ने नामांकन किया। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। हालांकि कई ऐसे भी संभावित उम्मीदवार थे, जिन्होंने नामांकन पत्र तो लिया, लेकिन अंतिम समय तक नामांकन करने कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचे। इस तरह वे बिना चुनाव लड़े लड़ाई से बाहर हो गए। फिलहाल अभी आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद भी सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। हालांकि नामांकन के अंतिम समय तक समाजवादी पार्टी व बसपा का प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना रहा। 04 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद छह दिसंबर को नाम वापसी के साथ ही प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा।