-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

बंदरों के आंतक से निजात के लिए डीएम से की फरियादगांधीनगर वार्ड के सभासद ने स्कूली बच्चों व वार्डवासियों के सुरक्षा की लगाई गुहार

- Advertisement -


चंदौली। चंदौली नगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर के आवासीय इलाकों के साथ ही कंपोजिट स्कूल चंदौली में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर वार्ड सभासद रौशन यादव ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर बंदरों के आतंक की समस्या से अवगत कराया। कहा कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य कर्मचारी भी डरे-सहमे हुए हैं। वार्डों की स्थिति यह है कि लोगों का सामान बंदर प्रतिदिन नुकसान कर रहे हैं। वहीं बंदरों के हमले में भी कोई न कोई घायल व जख्मी हो रहा है। लिहाजा समस्या का निराकरण किया जाए।
इस बाबत उन्होंने बताया कि कंपोजिट विद्यालय के अलावा पूरे वार्ड क्षेत्र सहित सम्पूर्ण नगर में बंदरों का जबरदस्त आतंक कायम है। तमाम लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग और नगर पंचायत चंदौली से की, लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी। जिस वजह से दिन प्रतिदिन बंदरों की संख्या और उनका आतंक तेजी से बढ़ रहा है, जो खाने-पीने के सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ अन्य वस्तुओं को भी बर्बाद कर दे रहे हैं। कहा कि गत दिनों चकिया में बंदरों के आतंक के कारण एक बच्चे की जान चली गयी। यदि चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने की प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी तो यहां भी जनहानि से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वार्डवासी व कंपोजिट स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के अभिभावक चकिया की घटना से काफी दहशत में है और अपनी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टि से उन्हें विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं। स्थिति ऐसे ही कायम रही थी कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी इसका असर पड़ेगा। वहीं शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी डर और दहशत के माहौल में बच्चों क पठन-पाठन कार्य में एकाग्र नहीं हो पा रहा है। मांग किया कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने जाने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights