चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व अनिल कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पुलिस बल ने नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही व्यपारियो को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। और उनके आवाह्न किया कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगाए जिससे हर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सकें।
उन्होंने पैदल गश्त के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की गहनता से जांच किया। और आम जन से संवाद स्थापित कर कहा कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने में जुट गई हैं। बाजार में कोई व्यक्ति संदिग्ध अथवा अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे। जिससे पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई कर सकें। इस दौरान सीओ राजेश कुमार राय, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, रामशंकर,भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।