चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगाँवा स्थित रामकरन सेतु से सैदपुर गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के लुड़ीपुर निवासी 40 वर्षीय कैलाश यादव ने बीते शुक्रवार की देर रात को छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार की सुबह स्नान के लिये नदी गये लोगों की सूचना पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व चौकी प्रभारी मारूफपुर ने जाँच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया।
शनिवार की सुबह गंगा स्नान के लिये गये लोगों द्वारा गंगा रेत में शव पड़े होने की सूचना बलुआ पुलिस को मिली। जिस पर मौके पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा व मारूफपुर चौकी प्रभारी तरुण पाण्डेय ने जांच पड़ताल किया। और जेब में मिले डायरी के आधार पर परिजनों को सूचित किया। मौके पर रोते बिलखते परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। परिजनों के अनुसार मृतक कैलाश यादव पुत्र स्व सुक्खु यादव सैदपुर स्थित एक किराने की दुकान पर रहकर नौकरी करता था। जिससे परिवार का जीविकोपार्जन चलता था। शराब का सेवन करने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था जिसके कारण परिवार में कलह रहता था। जिसके कारण ही उसके द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया लगता है। मौके पर पहुंची पत्नी राजवती देवी, पुत्र अंकित व पुत्री नेहा का रो रोकर बुरा हाल रहा। इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।